गुरुवार, २६ मार्च, २०२०

कोरोना आने पर

#कोरोना_के_आने_पर

हे इंसान मत कर गुरुर, खुद के मिजाज पर
मिट जायेगा एक दिन, कोरोना के आने पर

बैठा रह अब आरामसे, इक्कीस दिन घर में
कफन भी कम पड जायेंगे, सड़कपे आने पर

बडो बडो को सबक सिखलाया, मिट्टी में मिलाकर
क्यों घुमते हो भीड़ में ,मिटोगे कोरोना के आने पर

हात ना मिलाना,दिन में धोते रहना साबुन लगाकर
गंधगी फैलायी तो, बुं आयेगी तेरी कोरोना के आने पर

दाल खा, रोटी खा, घर बैठे दिमाग खा, ना करना सफर 
वरना पछताना पडेगा, घर वालों को कोरोना के आने पर

#©सोमनाथ_पुरी

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा