मंगळवार, १० मार्च, २०२०

दिल नही मानता

तुम नही हो यह दिल ही नही मानता
तुम हो यह भी तो दिल ही नही मानता

तेरे लब्जों कों कब तक आंखो में सजाऊं
झूठे है तेरे लब्ज यह भी दिल नही मानता

दौडाती हो लब्जों को, हमेशा घोडे की तरह
तुम क्या हो सच में यह मैं भी नही जानता

सेज पे बैठी हो सजकर, मेरे हि मकान के अंदर
क्या करती हो दिन रात, यह भी मैं नही जानता

कई बार कहां अपनेही दिलको  मत जा  दरपर, 
कब लौटता हूं मेरे दर पर पता ही नही चलता

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा